बदायूं (उत्तर प्रदेश)आँवला लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के दातागंज (आंवला) और फतेहपुर सिकरी में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।
**********************
पहले कांग्रेस के समय देश में आतंकवाद की घटनाएं होती थी तो कांग्रेस कहती थी कि ये घटनाएं तो होती रहती हैं।
**********************
पहले कांग्रेस के समय आतंकवादी घटनाएं होती थी तो नाराजगी व्यक्त करने के लिए या तो डोजियर सौंप देते थे या कहते थे कि हम पाकिस्तान के साथ अब मैच नहीं खेलेंगे। मैच न खेलना तो यह तो बिल्कुल बच्चों जैसी बात थी।
**********************
हमारे सैनिकों ने करके दिखाया है और हमारी सरकार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि भारत अब कमजोर भारत नही है आज भारत इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ेगी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है।
**********************
कांग्रेस पार्टी पृथ्वी से डायनासोर प्रजाति की तरह विलुप्त होने की कागार पर है।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास के अभूतपूर्व आयाम स्थापित हुए हैं और विकास को नई गति मिली है।
**********************
पहले भारत में तोप, गोले, मिसाइल, बारूद दूसरे देशों से आयात किये जाते थे, आज भारत रक्षा उपकरण के मामले में आमनिर्भर बन चुका है।
**********************
पिछले एक दशक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
**********************
कांग्रेस की सरकार एक जांच रिपोर्ट बनाकर आतंकी घटनाओं को टाल देती थी या फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द कर देती थी।
**********************
पहले उत्तर प्रदेश को भारत के गरीब राज्यों में गिना जाता था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी।
**********************
विश्व की बड़ी वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि 2027 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक भारत विश्व की महासक्ति बन जाएगा।
**********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
**********************
भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है, वो करके भी दिखाती है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
**********************
माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के दातागंज (आंवला) और फतेहपुर सिकरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों को रेखांकित किया। श्री सिंह ने कांग्रेस के कुशासन और वर्षों तक देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की जमकर आलोचना की। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह, बदायूं भाजपा जिलाअध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, फतेहपुर सीकरी भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह कुशवाह, आंवला लोकसभा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र कश्यप, बदायूं लोकसभा प्रत्याशी श्री दुर्विजय सिंह शाक्य एवं फतेहपुर सीकरी से लोकसभा प्रत्याशी श्री राजकुमार चाहर सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
श्री सिंह ने कहा कि आजाद भारत में कई सरकारों ने शासन किया है। पिछले 10 वर्षों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश की जनता सेवा और विकास के लिए कार्यरत है। अपने मत का प्रयोग करते हुए भारत की जनता राजनीतिक दृष्टि से काफी जागरूक हो चुकी है। भारत का भविष्य किसके पास सुरक्षित है और कौन इसको सुनहरा बना सकता है, इस पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मस्तक आज दुनिया में ऊंचा हुआ है। पहले भारत की बातों को ज्यादा सुना नहीं जाता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व के कारण आज वैश्विक पटल पर भारत को पूरे ध्यान के साथ सुना जाता है और उसपर अमल भी किया जाता है। दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आज यह डंके की चोट पर कहते हैं कि इस दुनिया में 21 वीं सदी यदि किसी देश की है तो वह भारत है। भारत की सीमाएं आज पूरी तरह सुरक्षित है। आज अगर कोई पड़ोसी देश भारत की सीमा में घुसकर कोई नापाक हरकत करता है, तो भारतीय सेना सीमा के इस पार से भी हमला कर सकती है और जरूरत पड़ने पर सीमा के उस पार जाकर भी हमला कर सकती है। हमारे सैनिकों ने करके दिखाया है और हमारी सरकार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि भारत अब कमजोर भारत नही है आज भारत इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ेगी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है। आर्थिक दृष्टि से भी भारत आज मजबूत हुआ है। पहले की सरकारों ने भारत से गरीबी दूर करने के लिए कई वादे किए थे, लेकिन देश में गरीबी लगातार अपने पैर पसारती रही। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं। भारत आज तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2014 से पहले भारत 10वें स्थान की अर्थव्यवस्था था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से आज भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। विश्व की बड़ी वित्तीय संस्थाएं भी आज यह दावा कर रही है कि 2027 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक भारत विश्व की महाशक्ति बन जाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग पर एक प्रस्ताव पेश किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि केवल भारत ही नहीं सभी देशों को योग को अपनाना चाहिए, जिसके बाद 172 देशों के समर्थन के बाद आज पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है। 21 जून को पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम किसी पर आक्रमण करने के लिए विश्व की महाशक्ति नहीं बनना चाहते, बल्कि भारत एक ऐसा देश है जहां ऋषि-मुनि ने भारत में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का हिस्सा माना है और पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया है।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से किए वादों को अक्षरश: पूर्ण किया है। 1984 में भाजपा सरकार ने कहा था, “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।” जिस समय भाजपा राम मंदिर के लिए आंदोलन कर रही थी, तब कांग्रेस और सपा के नेता मजाक उड़ाकर कहते थे “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे।” 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। प्रभु श्रीराम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं और यह भारत में राम राज्य आने का यह शुभ संकेत है। भाजपा ने वादा किया था कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली से धारा 370 को हटाकर उसे भारत के अन्य राज्यों के समान बनाएंगे, भाजपा ने संसद में बहुमत के साथ बिल पास कराकर कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। भाजपा सरकार ने देश में तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर महिलाओं के समान को सुरक्षित करने के कार्य किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए 100 पैसे, लोगों तक पहुंचते-पहुंचते 14 पैसे बन जाते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-धन खातों के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया। देश में सरकार किस तरह चलाई जाती है, यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही जानती है। पिछले एक दशक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। कांग्रेस शासन में कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उन्हें को जेल जाना पड़ा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत ने कोरोनाकाल में वैक्सीन का निर्माण किया गया और पूरे देशवासियों को कोरोना के दो से तीन खुराक लगाई गई। साथ ही दुनिया के 100 देशों को कोरोनाकाल में वैक्सीन मुहैया कराया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान 4 घंटे के लिए युद्धविराम करवाकर 22 हजार भारतीय छात्रों को युद्ध के बीच से सकुशल भारत लेकर आए थे। पहले भारत में तोप, गोले, मिसाइल, बारूद दूसरे देशों से आयात किये जाते थे, आज भारत रक्षा उपकरण के मामले में आमनिर्भर बन चुका है। भारत ने 7 वर्षों के भीतर 21 हजार करोड़ रुपये का रक्षा उत्पाद निर्यात किया है, हाल में फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल दी गई है।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने संकल्प लिया है कि 2 साल के अंदर सभी गरीबों को पक्का आवास दिया जाएगा, घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान के लिए इज्जत घर बनाए गए, साथ ही किसानों की सुविधा के लिए प्रतिवर्ष 6000 रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं। देश के गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो राशन दिया जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि आगामी 5 वर्षों तक राशन मुहैया कराया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है और भाजपा सरकार ने तय किया है कि आने वाले समय में 70 वर्ष की आयु से अधिक हर व्यक्ति को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
माननीय श्री सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आने वाले समय में सपा का पूरा नाम समाप्त पार्टी होगा। 2024 के चुनाव के बाद जब लोग कांग्रेस का नाम लेंगे, तो देश की भावी पीढ़ी कहेगी “कौन कांग्रेस”? जैसे पृथ्वी से डायनासोर विलुप्त हो गये वैसे ही कांग्रेस भी हो जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास के अभूतपूर्व आयाम स्थापित हुए हैं और विकास को नई गति मिली है।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि पहले भारत में जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब और महाराष्ट्र में भी आतंकवाद की घटनाएं हुआ करती थी लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता था। पहले कांग्रेस के समय देश में आतंकवाद की घटनाएं होती थी तो कांग्रेस कहती थी कि ये घटनाएं तो होती रहती हैं। पहले कांग्रेस के समय आतंकवादी घटनाएं होती थी तो नाराजगी व्यक्त करने के लिए या तो डोजियर सौंप देते थे या कहते थे कि हम पाकिस्तान के साथ अब मैच नहीं खेलेंगे। मैच न खेलना तो यह तो बिल्कुल बच्चों जैसी बात थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शासन में राज्य की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और सपा द्वारा संरक्षित अराजक तत्वों का इंतेजाम कर दिया गया है। पहले उत्तर प्रदेश को भारत के गरीब राज्यों में गिना जाता था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। 1947 में जब भारत को जब आजादी मिली थी तब महात्मा गांधी ने कहा था कि जिस कांग्रेस के झंडे के तले हमने आजादी की लड़ाई लड़ी है अब उस कांग्रेस को खुद को भंग कर देना चाहिए और कांग्रेस के नाम से कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं होनी चाहिए। लेकिन निहित स्वार्थ के कारण कांग्रेस का मानना था कि जब तक कांग्रेस का नाम रहेगा हम देश की जनता को यह बोल सकते हैं की देश को अगर आजादी मिली है तो वह केवल कांग्रेस के कारण। अब कांग्रेस समाप्त होने की कगार पर है और यह काम जनता का बहुमूल्य वोट कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर नहीं बल्कि आँखों से आंखे मिलाकर विकासवाद की राजनीति की है।
माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। भाजपा ने केवल सफलता ही नहीं असफलता का भी एहसास किया है। चंद्रयान-2 सफल लॉन्च के बाद भी चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाया था, जिसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत वैज्ञानिकों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह ऐलान किया था कि इस असफलता के बाद भी हम फिर से प्रयास करेंगे और भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैन्डिंग करने वाला पहला देश बन गया। हाल में अमेरिका के राजदूत ने कहा था कि “यदि आप भविष्य देखना चाहते हैं, भविष्य पर काम करना चाहते हैं तो भारत में आइए”। आज विश्वभर में जितनी भी बड़ी कंपनियां है उन 10 कंपनियों में से एक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय मूल का है। श्री राजनाथ ने जनता से पूर्व की तरह साइकिल की चैन उतारकर समाजवादी पार्टी को हराने और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।