बिल्सी व सहसवान विधानसभा के मौहल्ला अकबराबाद व मौहल्ला जहांगीराबाद में आप सभी ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर मुझे आशीर्वाद दिया

मैं नमन करता हूँ अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि बदायूं की पावन धरा को और संकल्प लेता हूँ कि इस धरा को सदैव अपने सेवाभाव से सिंचित करता रहूंगा। 
मिल रहा है अपार जन-समर्थन जीत रहे हैं बदायूँ..
कल देर रात्रि में भी आप सभी मुझे आशीर्वाद देने के लिए डटे रहे, मेरे प्रति आपका इतना प्यार देख में भाव विभोर हूं!
बिल्सी व सहसवान विधानसभा के मौहल्ला अकबराबाद व मौहल्ला जहांगीराबाद में आप सभी ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर मुझे आशीर्वाद दिया उसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा।

ग्राम बक्सर, जखूपुर, बड़ेरिया, जोनेरा व समदा में आशीर्वाद देने के लिए उमड़ा जनसैलाब एक प्रचंड जीत की गवाही दे रहा है।

आँधी क्या है तूफान मिलें, चाहे जितने व्यवधान मिलें..
बढ़ना ही अपना काम है, बढ़ना ही अपना काम है...
आज “जनसंपर्क कार्यक्रम” के तहत ग्राम बक्सर, जखूपुर, बड़ेरिया, जोनेरा व समदा में आशीर्वाद देने के लिए उमड़ा जनसैलाब एक प्रचंड जीत की गवाही दे रहा है।
जनता-जनार्दन के इस अभूतपूर्व प्रेम के लिए में आजीवन ऋणी रहूंगा..

ग्राम सरौता, पिपरोल पुख्ता, चंदनपुर व हुसैनपुर खेड़ा में जनसंपर्क किया, सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर आपने मुझे आशीर्वाद दिया

आपका आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है,
आपका आशीर्वाद ही मेरा साहस है!
आपके आशीर्वाद से जीत निश्चित है...
प्रचंड जीत की ओर बढ़ता बदायूँ...
आज जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम सरौता, पिपरोल पुख्ता, चंदनपुर व हुसैनपुर खेड़ा में जनसंपर्क किया, सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर आपने मुझे आशीर्वाद दिया उसका में हमेशा ऋणी रहूंगा।

ग्राम बुटला दौलत व सिकंदराबाद में स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब एक बड़ी जीत की गवाही दे रहा है।

आंधी -तूफानों में भी तू, गीत विजय के गाए चल..
अब बदायूं में कमल खिलेगा, ये विश्वास बनाए चल..
आज जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम बुटला दौलत व सिकंदराबाद में स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब एक बड़ी जीत की गवाही दे रहा है।
जनता-जनार्दन के इस अभूतपूर्व प्रेम के लिए में आजीवन ऋणी रहूंगा.

रक्षामंत्री जी ने बदायूँ की जनता-जनार्दन को संबोधित कर ज्यादा से ज्यादा वोट बदायूँ के लाल दुर्विजय सिंह शाक्य के पक्ष में डलवाने की अपील की।

प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हुआ #बदायूँ...
माननीय रक्षामंत्री श्री Rajnath Singh जी का बदायूँ की जनता जनार्दन ने भव्य और दिव्य जनसैलाब के साथ जोरदार स्वागत किया। 
रक्षामंत्री जी ने बदायूँ की जनता-जनार्दन को संबोधित कर ज्यादा से ज्यादा वोट बदायूँ के लाल दुर्विजय सिंह शाक्य के पक्ष में डलवाने की अपील की।
इस जनसभा को भव्य और दिव्य बनने के लिए बदायूँ की समस्त जनता जनार्दन का हार्दिक आभार।

बुटला दौलत व सिकंदराबाद में स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब एक बड़ी जीत की गवाही दे रहा है।

आंधी -तूफानों में भी तू, गीत विजय के गाए चल..
अब बदायूं में कमल खिलेगा, ये विश्वास बनाए चल..
आज जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम बुटला दौलत व सिकंदराबाद में स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब एक बड़ी जीत की गवाही दे रहा है।
जनता-जनार्दन के इस अभूतपूर्व प्रेम के लिए में आजीवन ऋणी रहूंगा..

बिंदुलिया, मई रजऊ, खेड़ा बुजुर्ग व नारखा सराय में आप सभी ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर मुझे आशीर्वाद दिया

मैं नमन करता हूँ अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि बदायूं की पावन धरा को और संकल्प लेता हूँ कि इस धरा को सदैव अपने सेवाभाव से सिंचित करता रहूंगा। 
मिल रहा है अपार जन-समर्थन जीत रहे हैं #बदायूँ..
कल देर रात्रि में भी आप सभी मुझे आशीर्वाद देने के लिए डटे रहे, मेरे प्रति आपका इतना प्यार देख में भाव विभोर हूं!
ग्राम बिंदुलिया, मई रजऊ, खेड़ा बुजुर्ग व नारखा सराय में आप सभी ने सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर मुझे आशीर्वाद दिया उसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा।
 

ग्रीन हाउस वजीरगंज व मोंगर में आयोजित “स्वागत कार्यक्रम” में सम्मिलित होकर जनता-जनार्दन से विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हुआ बदायूँ...
आज “जनसंपर्क कार्यक्रम” के तहत ग्रीन हाउस वजीरगंज व मोंगर में आयोजित “स्वागत कार्यक्रम” में सम्मिलित होकर  जनता-जनार्दन से विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। 
उमड़ते हुए जनसैलाब ने भरपूर समर्थन देते हुए भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
आप सभी प्रियजनों का लाड़ प्यार ही मेरी असली ऊर्जा है।

क्षत्रिय समाज के सम्मानित जनों द्वारा भरपूर आशीर्वाद व समर्थन मिला।

बदायूँ मेरा मान है,
जन्मभूमि है कर्मभूमि है सम्मान है..
लड़ेंगे हम जीतेगा बदायूँ!!
आज “जनसंपर्क कार्यक्रम” के तहत एम.जी. ग्रीन रिसोट मुड़िया धुरेकी में आयोजित “क्षत्रिय सम्मेलन” में रहना हुआ। क्षत्रिय समाज के सम्मानित जनों द्वारा भरपूर आशीर्वाद व समर्थन मिला।
उमड़ते हुए जनसैलाब का रुख प्रचंड जीत की ओर है...

ग्राम उझानी में “क्षत्रिय समाज” की महासभा में पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

।।मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।।
आज बालाजी मंदिर बदायूँ में दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
व “जनसंपर्क कार्यक्रम” के तहत ग्राम उझानी में “क्षत्रिय समाज” की महासभा में पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हुआ बदायूँ...